"प्रधानमंत्री जी, ऊपर वाले से डरिए, हर समय एक जैसा नहीं रहता", अरविंद केजरीवाल ने बंगाल में ईडी के निशाने पर चल रहे पूर्व तृणमूल नेता तापस रॉय के भाजपा में शामिल होने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 7, 2024 08:35 AM2024-03-07T08:35:40+5:302024-03-07T08:43:01+5:30

अरविंद केजरीवाल ने बंगाल में तृणमूल के विधायक तापस रॉय पर पड़े ईडी के छापे और अब उनके भाजपा में शामिल होने को आपस में जोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।

"Prime Minister, be afraid of God, every time is not the same", Arvind Kejriwal said on former Trinamool leader Tapas Roy, who is being targeted by ED in Bengal, joining BJP | "प्रधानमंत्री जी, ऊपर वाले से डरिए, हर समय एक जैसा नहीं रहता", अरविंद केजरीवाल ने बंगाल में ईडी के निशाने पर चल रहे पूर्व तृणमूल नेता तापस रॉय के भाजपा में शामिल होने पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि नेताओं को जेल का डर दिखाकर भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा हैकेजरीवाल ने कहा कि ईडी और मोदी सरकार की यही सच है, जरा भगवान से डरिये मोदी जी

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते बुधवार को जनवरी में तत्कालीन तृणमूल विधायक तापस रॉय के यहां पड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी और उसके कुछ सप्ताह बाद तापस रॉय के भाजपा में शामिल होने को आपस में जोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर बेहद तीखा हमला बोला है।

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में दावा किया कि नेताओं को कानूनी कार्रवाई की धमकी और जेल का डर दिखाकर भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक्स पर कहा,  "ईडी और मोदी सरकार की ये सच्चाई है। कैसे लोगों को ईडी से परेशान करवा के बीजेपी में शामिल किया जाता है। ईडी की रेड करवा के पूछा जाता है - कहां जाओगे, बीजेपी या जेल? जो बीजेपी जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं।"

अपनी इसी पोस्ट में अरविंद केजरीवाल आगे कहते हैं, "आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह अगर बीजेपी में शामिल हो जायें तो कल ही उन्हें बेल हो जाएगी। ऐसा नहीं कि इन तीनों ने कोई गुनाह किया है, बस उन्होंने बीजेपी में जाने से मना कर दिया।"

केजरीवाल ने पोस्ट के आखिर में खुद को लेकर मोदी सरकार पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा, "आज अगर मैं बीजेपी में चला जाऊं तो मुझे भी ईडी के समन आना बंद हो जाएंगे। पर ऊपर वाले के यहां देर है, अंधेर नहीं। प्रधानमंत्री जी, ऊपर वाले से डरिए। हर समय एक जैसा नहीं रहता और समय बड़ा बलवान है।"

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में तापस रॉय ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से मोहभंग का हवाला देते हुए सोमवार को पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए।

अपने इस्तीफे के बाद तापस रॉय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और सुवेंदु अधिकारी से भाजपा का झंडा लेने के बाद कहा, "मैं आज भाजपा में शामिल हो गया हूं, क्योंकि मैं तृणमूल के कुशासन और अत्याचारों के खिलाफ लड़ना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा, “मैं चृणमूल के भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा। मैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करूंगा और आखिरी सांस तक पार्टी के निर्देशों का पालन करूंगा।''

Web Title: "Prime Minister, be afraid of God, every time is not the same", Arvind Kejriwal said on former Trinamool leader Tapas Roy, who is being targeted by ED in Bengal, joining BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे