किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा-'सरकार के जुल्म के खिलाफ...'

By स्वाति सिंह | Updated: December 16, 2020 20:21 IST2020-12-16T20:17:18+5:302020-12-16T20:21:32+5:30

सिंघु बार्डर पर धरने में शामिल एक संत बाबा राम सिंह ने बुधवार को खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उनकी मौत हो गई।

priest from Haryana, Baba Ram Singh allegedly dies by suicide at farmers | किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा-'सरकार के जुल्म के खिलाफ...'

किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा-'सरकार के जुल्म के खिलाफ...'

Highlightsकिसान आंदोलन के दौरान बुधवार को संत बाबा राम सिंह ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने करनाल में बॉर्डर के पास उन्होंने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। संत बाबा राम सिंह किसानों पर सरकार के रवैये से आहत थे।

नई दिल्ली: नए कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान बुधवार को संत बाबा राम सिंह ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने करनाल में बॉर्डर के पास उन्होंने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संत बाबा राम सिंह किसानों पर सरकार के रवैये से आहत थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संत बाबा राम सिंह के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। वे पिछले कई दिनों से आंदोलन में शामिल थे। इस दौरान उन्होंने शिविर में कंबल भी बांटे थे। पीटीसी न्यूज के मुताबिक, सुसाइड नोट में बाबा राम सिंह ने लिखा है कि वे किसानों की हालत नहीं देख सकते हैं। उन्होंने लिखा, 'केंद्र सरकार विरोध को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए वे किसानों, बच्चों और महिलाओं को लेकर चिंतित हैं।'

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ 21 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सरकार और किसानों में कई दौर की वार्ता हो चुकी। हालांकि, सभी बेनतीजा रहीं। किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं, बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सरकार को लिखित में जवाब दिया गया। किसान मोर्चा ने सरकार से अपील की है कि वो उनके आंदोलन को बदनाम ना करें और अगर बात करनी है तो सभी किसानों से एक साथ बात करें। 

उधर, किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कहा है कि वो किसान संगठनों का पक्ष सुनेंगे, साथ ही सरकार से पूछा कि अबतक समझौता क्यों नहीं हुआ। अदालत की ओर से अब किसान संगठनों को नोटिस दिया गया है। अदालत का कहना है कि ऐसे मुद्दों पर जल्द से जल्द समझौता होना चाहिए। 

Web Title: priest from Haryana, Baba Ram Singh allegedly dies by suicide at farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे