19 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती, घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2022 11:15 AM2022-06-01T11:15:34+5:302022-06-01T12:32:58+5:30

वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत अब दिल्ली में 2,219 रुपये, कोलकाता में 2,322 रुपये, मुंबई में 2,171.50 रुपये और चेन्नई में 2,373 रुपये होगी। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

prices-19-kg-commercial-lpg-cylinders-slashed-135 rupees | 19 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती, घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं

19 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती, घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं

Highlights1 मई को 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।19 मई को रसोई गैस की कीमतों में 3.50 रुपये की वृद्धि की गई थी।

नई दिल्ली: 1 जून से शहरों में 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत अब दिल्ली में 2,219 रुपये, कोलकाता में 2,322 रुपये, मुंबई में 2,171.50 रुपये और चेन्नई में 2,373 रुपये होगी।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। 19 मई को रसोई गैस की कीमतों में 3.50 रुपये की वृद्धि की गई थी।

बता दें कि, 1 मई को 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले, 1 अप्रैल को 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत 250 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 2,253 रुपये कर दी गई थी। जबकि 1 मार्च को वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत में 105 रुपये की वृद्धि की गई थी।

वहीं दूसरी ओर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) ने दिल्ली में जेट ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 1.3 प्रतिशत की कटौती कर 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर कर दी है।

Web Title: prices-19-kg-commercial-lpg-cylinders-slashed-135 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे