पूर्ववर्ती सरकारों ने किया अंधेरा, भाजपा सरकार ने 1.40 करोड़ घरों को रौशन किया : श्रीकांत शर्मा

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:09 IST2021-11-29T18:09:18+5:302021-11-29T18:09:18+5:30

Previous governments darkened, BJP government illuminated 1.40 crore houses: Shrikant Sharma | पूर्ववर्ती सरकारों ने किया अंधेरा, भाजपा सरकार ने 1.40 करोड़ घरों को रौशन किया : श्रीकांत शर्मा

पूर्ववर्ती सरकारों ने किया अंधेरा, भाजपा सरकार ने 1.40 करोड़ घरों को रौशन किया : श्रीकांत शर्मा

लखनऊ, 29 नवंबर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की कमीशन, कुशासन भ्रष्टाचार की नीतियों ने उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखा लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में यह अंधेरा दूर हुआ। शर्मा ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने एक करोड़ 40 लाख घरों का अंधेरा दूर किया।

ऊर्जा मंत्री शर्मा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 'फर्क साफ है' अभियान के तहत यहां प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूर्ववर्ती सरकारों और भाजपा की सरकार का अंतर गिनाया। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 2017 के बाद भाजपा सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में किये गए कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ''पूर्ववर्ती सरकारों के कमीशन, कुशासन व करप्शन की नीतियों ने प्रदेश को अंधेरे में रखा था, वे लोगों के जीवन में उजाला चाहते ही नहीं थे, लेकिन भाजपा सरकार में यह अंधेरा दूर हुआ और उसने एक करोड़ 40 लाख घरों को रोशन किया। केवल चार जिलों को ही पूरा प्रदेश मान लेने वाली पूर्ववर्ती सरकारों को उत्तर प्रदेश की चिंता नहीं रही।''

शर्मा ने कहा कि सपा सरकार ने जनता पर महंगी बिजली थोपी और पांच साल के कार्यकाल में हर साल दरों में बढ़ोतरी करते हुए बिजली के दाम 60.71% बढ़ाये, वहीं हमारी सरकार ने सस्ती बिजली के अभियान के तहत पिछले तीन सालों से बिजली के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की।

ऊर्जा मंत्री ने यह भी दावा किया, ''बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में 33/11 केवी के 673 नये बिजली घर बनाए और 750 नये बिजली घर बनाये जाएंगे जबकि पिछली सरकार में हर साल 33/11 केवी के केवल 29 बिजलीघर की क्षमता वृद्धि की जाती थी।''

उन्‍होंने कहा, ''हमारी सरकार में हर साल 337 बिजली घरों पर क्षमता वृद्धि की गई है। पिछले साढ़े 4 वर्षों में हमने कुल 1347 बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई है।''

उन्होंने कहा, ''12,111.75 करोड़ रुपये की लागत से हमारी सरकार 765 केवी का एक, 400 केवी के 12, 220 केवी के 34 व 132 केवी के 72 पारेषण उपकेंद्रों का निर्माण करवा चुकी है।''

शर्मा ने पूर्ववर्ती सपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ''पिछली सरकार में जहां केवल 70,877 मजरे में ही बिजली पहुंची थी वहीं हमने 2019 तक छूटे हुए सभी 1,21,324 मजरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। 61.94 लाख घरों को निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है। 47,337 लोगों को सोलर पावर पैक भी दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Previous governments darkened, BJP government illuminated 1.40 crore houses: Shrikant Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे