राष्ट्रपति चुनावः कुल 115 नामांकन दाखिल, 28 हुए रद्द, मुंबई के झुग्गी-बस्ती में रहनेवाले शख्स ने भी किया नामांकन, आज जारी होगी अंतिम सूची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2022 09:27 AM2022-06-30T09:27:15+5:302022-06-30T09:30:16+5:30

राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 35 वर्ष हो और लोकसभा का सदस्य बनने के योग्य है, वह भारत के राष्ट्रपति के पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारी पेश कर सकता है।

Presidential election Total 115 nominations filed 28 canceled Mumbai slum dweller filed nomination final list will be released today | राष्ट्रपति चुनावः कुल 115 नामांकन दाखिल, 28 हुए रद्द, मुंबई के झुग्गी-बस्ती में रहनेवाले शख्स ने भी किया नामांकन, आज जारी होगी अंतिम सूची

राष्ट्रपति चुनावः कुल 115 नामांकन दाखिल, 28 हुए रद्द, मुंबई के झुग्गी-बस्ती में रहनेवाले शख्स ने भी किया नामांकन, आज जारी होगी अंतिम सूची

Highlights नामांकन दाखिल करने वाले लोगों के लिए 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदकों का होना अनिवार्य हैकोई उम्मीदवार 15,000 रुपये नकद का भुगतान नहीं करता है तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगाराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है

नयी दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के वास्ते नामांकन दाखिल करने वाले लोगों के लिए 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदकों का होना अनिवार्य कर दिया है। प्रस्तावक और अनुमोदक निर्वाचक मंडल के सदस्य होने चाहिए। इसके साथ ही यदि कोई उम्मीदवार 15,000 रुपये नकद का भुगतान नहीं करता है या भारतीय रिजर्व बैंक या सरकारी कोष में जमा कराई इस राशि की रसीद नहीं दिखा पाता, तो भी उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।

जमानत राशि के भुगतान के लिए ‘चेक’ और ‘डिमांड ड्राफ्ट’ स्वीकार्य नहीं

जमानत राशि के भुगतान के लिए ‘चेक’ और ‘डिमांड ड्राफ्ट’ स्वीकार्य नहीं है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है। अभी तक कुल 115 नामांकन दाखिल किए गए हैं, नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा शामिल हैं।

इनके अलावा, कई आम लोगों ने भी देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें मुंबई में झुग्गी-बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति संजय सावजी देशपांडे, बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के एक हमनाम, तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता और दिल्ली के एक प्राध्यापक शामिल हैं। इन नामांकनों की पड़ताल गुरुवार को पूरी की जाएगी और शाम तक अंतिम उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की जा सकती है।

राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 35 वर्ष हो और लोकसभा का सदस्य बनने के योग्य है, वह भारत के राष्ट्रपति के पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारी पेश कर सकता है। साथ ही उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार के अधीन, किसी स्थानीय या अन्य प्राधिकरण के अधीन किसी भी सरकारी नियंत्रण वाले किसी लाभ अर्जित करने वाले पद पर नहीं होना चाहिए।

सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि कुल 115 में से 28 नामांकन, उम्मीदवारों के नाम के साथ मतदाता सूची प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण खारिज कर दिए गए। शेष नामांकनों की गुरुवार को जांच की जाएगी। नामांकन पत्र उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक तथा अनुमोदक द्वारा दाखिल किया जा सकता है। भाषा निहारिका रवि कांत निहारिका

Web Title: Presidential election Total 115 nominations filed 28 canceled Mumbai slum dweller filed nomination final list will be released today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे