राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनों की यात्रा पर गुजरात पहुंचे, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से किया संवाद
By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:38 IST2021-10-28T22:38:03+5:302021-10-28T22:38:03+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनों की यात्रा पर गुजरात पहुंचे, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से किया संवाद
अहमदाबाद, 28 अक्टूबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनों की यात्रा पर बृहस्पतिवार को गुजरात पहुंचे और गांधीनगर में राजभवन में गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार एवं अन्य न्यायाधीशों से मुलाकात की।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात पहुंचने पर कोविंद ने शाम को राजभवन में गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों के साथ संवाद किया।
राजभवन की विज्ञप्ति के मुताबिक इस शिष्टाचार भेंट के दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरन रिजीजू भी मौजूद थे।
शुक्रवार को राष्ट्रपति भावनगर पहुंचेंगे और वहां से वह धर्मोपदेशक मोरारी बापू के मूल गांव तलगजरडा जायेंगे। कोविंद भावनगर जिले में महुवा शहर के समीप मोरारी बापू के आश्रम ‘चित्रकूटधाम’ भी जायेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार शाम को कोविंद भावनगर लौट आयेंगे जहां वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बने 1088 मकान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सौंपेंगे। वह रात्रिविश्राम वहीं करेंगे और अगले दिन 30 अक्टूबर को दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।