नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को अपने पूर्ववर्ती प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन एक युग का अंत है और राष्ट्र को अपने एक विलक्षण सपूत के निधन का दुख है।
कोविंद ने ट्विटर पर कहा, “पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका जाना एक युग का अंत है। सार्वजनिक जीवन में विराट कद हासिल करने वाले प्रणब दा ने भारत माता की सेवा एक संत की तरह की। देश के एक विलक्षण सपूत के चले जाने से समूचा राष्ट्र शोकाकुल है। उनके परिजनों, मित्रों और सभी नागरिकों के प्रति संवेदनाएं।”
सेना के एक अस्पताल में यहां मुखर्जी (84) का सोमवार को निधन हो गया। उनके पुत्र अभिजीत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे। कोविंद ने कहा, “असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था।”
राष्ट्रपति ने कहा, “पांच दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।” कोविंद ने कहा कि प्रथम नागरिक के तौर पर मुखर्जी सभी से जुड़े और राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के करीब लेकर आए। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “ उन्होंने राष्ट्रपति भवन के दरवाजे जनता के लिये खोल दिये। राष्ट्रपति के लिये ‘महामहिम’ शब्द का प्रचलन समाप्त करने का उनका फैसला ऐतिहासिक है।”
प्रणब मुखर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री गहलोत व अन्य नेताओं ने शोक जताया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया सहित अन्य नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि देश ने एक महान नेता, विचारक व राजनेता खो दिया। उनका पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित रहा। उनके परिवार व मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर उन्हें शत शत नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि।’’ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शोक जताते हुए कहा कि मुखर्जी के निधन का समाचार सुनकर मन आहत है। राजे ने कहा,' उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए ना सिर्फ बेहद दुःखद है, बल्कि एक युग की समाप्ति है।'
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी ट्वीट कर शोक जताया व उन्हें नमन किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शोक जताते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्र ने एक महान विचारक खो दिया है। उनका पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित था। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'’
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए इसे देश को अपूरणीय क्षति बताया। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे और उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रणब मुखर्जी के निधन पर उप्र की राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राजभवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ''राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी प्रणब मुखर्जी को आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त थी। उन्होंने देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अनेक ऐतिहासिक एवं नीतिगत निर्णय लिए।''
राज्यपाल ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति का निधन वास्तव में देश के आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कहा, ''पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी का निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें। ॐ शांति!''
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ''भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि! भारत की राजनीति ने आज एक सच्चा रत्न खोया है ।'' बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रध्दांजलि देते हुये कहा, ‘‘देश की जानीमानी राजनीतिक हस्तियों में एक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के इलाज के दौरान आज निधन की खबर अति-दुःखद। उनके शोकसंतप्त परिवार व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना। सौम्य व सभ्य स्वभाव के मुखर्जी के लम्बे राजनीतिक जीवन व देशसेवा समर्पण को हमेशा याद किया जाता रहेगा ।''