नयी दिल्ली, 19 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को गुरू नानक देव की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनके बताये मार्ग पर चलने एवं उनकी शिक्षाओं का पालन करने की अपील की।
राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘गुरू नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब गुरू नानक देव जी के बताए ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ के मार्ग पर चलें और अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।