राष्ट्रपति कोविंद ने गुड़ी पड़वा एवं बैसाखी की पूर्व संध्या पर दी लोगों को बधाई

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:58 PM2021-04-12T19:58:32+5:302021-04-12T19:58:32+5:30

President Kovind congratulated the people on the eve of Gudi Padwa and Baisakhi | राष्ट्रपति कोविंद ने गुड़ी पड़वा एवं बैसाखी की पूर्व संध्या पर दी लोगों को बधाई

राष्ट्रपति कोविंद ने गुड़ी पड़वा एवं बैसाखी की पूर्व संध्या पर दी लोगों को बधाई

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गुड़ी पड़वा, बैसाखी, विशु, नवरेह और अन्य त्योहारों की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये त्योहार देश की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटी चंड, बैसाखी, विशु, नवरेह और साजिबू चेराओबा त्योहारों के पावन मौके पर मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा कि नव वर्ष के शुभारंभ के प्रतीक ये त्योहार देशभर में विभिन्न तरीकों से मनाये जाते हैं और ये विविधिता में एकता के प्रतीक हैं ।

राष्ट्रपति ने कहा कि ये त्योहार देश की समृद्ध संस्कृति को भी प्रदर्शित करते हैं, जो उन्हें मनाने के तौर-तरीकों से स्पष्ट होता है।

कोविंद ने कहा, ‘‘खुशीभरे ये पर्व हमारे समाज में समृद्धि, सद्भाव एवं एकता को मजबूत बनाएं तथा लोगों के बीच सद्भाव एवं भाईचारा की भावना भरें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind congratulated the people on the eve of Gudi Padwa and Baisakhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे