नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी।
राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं।’’
कोविंद ने कहा, ‘‘ आइए, हम सब पैगम्बर मोहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।