राष्ट्रपति कोविंद गोवा पहुंचे, राज्य के मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेंगे
By भाषा | Updated: December 19, 2020 15:13 IST2020-12-19T15:13:26+5:302020-12-19T15:13:26+5:30

राष्ट्रपति कोविंद गोवा पहुंचे, राज्य के मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेंगे
पणजी, 19 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को गोवा पहुंचे जहां वह राज्य के 60वें मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेंगे।
दक्षिण गोवा के डेबोलिम हवाई अड्डे पर कोविंद के पहुंचने पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति 60वें गोवा मुक्ति दिवस समारोहों के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गोवा को 19 दिसंबर, 1961 को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कोविंद काबो राज निवास में ठहरेंगे जो डोना पाउला में गोवा के राज्यपाल का आधिकारिक आवास है।
राष्ट्रपति शाम को पणजी के आजाद मैदान में गोवा मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह गोवा मुक्ति दिवस समारोह में शिरकत करेंगे।
वह डी बी बंदोडकर मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।