प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने सभी से अपील की है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले को हार या जीत के तौर पर नहीं लिया जाए। अरशद मदनी ने साथ ही सभी मुस्लिमों और देशवासियों से शांति बनाये रखने की भी अपील की है।
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि फैसले को जीत या हार के तौर पर नहीं देखना चाहिए। मौलाना मदनी के अनुसार, 'ये फैसला हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं है लेकिन सर्वोच्च न्यायालय सर्वोच्च है।'
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने शनिवार को दशकों पुराने मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन पर मंदिर बनाने की बात कही। साथ ही कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को अलग से किसी महत्वपूर्ण जगह पर 5 एकड़ जमीने देने का भी आदेश दिया