मदिकेरी (कर्नाटक), छह फरवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सेना के पूर्व प्रमुख जनरल के एस थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन किया।
वर्ष 1957 से 1961 तक सेना प्रमुख रहे जनरल थिमैया के पैतृक घर ‘‘सनी साइड’’ को संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, ‘‘जनरल थिमैया कोडागु के गौरव हैं और संग्रहालय प्रेरणादायक तरीके से जनरल के जीवन की कहानी को उद्धृत करेगा।’’
इस युद्ध स्मारक के मुख्य आकर्षण पुराने हथियार और युद्ध की निशानियां होंगी, जिसमें एक युद्धक टैंक भी शामिल है , जिसे भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया था।
संग्रहालय में दशकों पुराने हथियार और गोलियां, सेना की बंदूकें और राइफल, सेवा से हट चुके एक मिग-21 युद्धक विमान के अलावा कला, पुस्तकों का संग्रह तथा लेख रखे गए हैं।
राष्ट्रपति ने युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे।
इससे पूर्व कोविंद जिले में कावेरी नदी के उद्गम स्थल तलकावेरी गये और एक विशेष ‘पूजा’ की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।