राष्ट्रपति ने दी लोगों को ईद की बधाई, किया कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने का आह्वान

By भाषा | Published: May 13, 2021 06:20 PM2021-05-13T18:20:51+5:302021-05-13T18:20:51+5:30

President greets people on Eid, calls to follow Kovid-19 guidelines | राष्ट्रपति ने दी लोगों को ईद की बधाई, किया कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने का आह्वान

राष्ट्रपति ने दी लोगों को ईद की बधाई, किया कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने का आह्वान

नयी दिल्ली, 13 मई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे कोविड-19 को हराने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन करें। साथ ही देश और समाज की भलाई के लिए काम करें।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ ईद-उल-फितर का पावन त्योहार रमजान के संपन्न होने पर भाईचारे और सदभावना के अवसर के रूप में मनाया जाता है।’’

कोविंद ने कहा कि ईद-उल-फितर खुद को मानवता की सेवा की ओर मोड़ने और जरूरतमंद की जिंदगी को बेहतर बनाने के अवसर के तौर पर भी मनाया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी संकल्प लें कि कोविड-19 की इस महामारी में सभी नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे और समाज और देश की भलाई के लिए काम करेंगे।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ईद्-उल-फितर के मौके पर मैं सभी देशवासियों, खासतौर पर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।’’

वहीं, दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों, शिक्षकों और गैर शैक्षक कर्मियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर दिन आने वाले हैं।’’

अख्तर ने बधाई पत्र में लोगों को मौजूदा स्थिति में सकारात्मक रहने के लिए प्रोस्ताहित किया।

उन्होंने लिखा,‘‘हम ईद पर मिलकर प्रार्थना करें कि हममें कभी खत्म नहीं होने वाली उम्मीद, सकारात्मकता और भरोसा बना रहे ताकि हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मजबूत होकर खड़े रह सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President greets people on Eid, calls to follow Kovid-19 guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे