राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत पर दु:ख व्यक्त किया
By भाषा | Updated: January 9, 2021 11:15 IST2021-01-09T11:15:16+5:302021-01-09T11:15:16+5:30

राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत पर दु:ख व्यक्त किया
नयी दिल्ली, नौ जनवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत पर शनिवार को दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
डॉक्टरों के अनुसार शुक्रवार देर रात भंडारा जिला अस्पताल की विशेष नवजात देखभाल इकाई में आग लगने से दस नवजात शिशुओं की मौत हो गई। बच्चों की आयु एक से तीन महीने के बीच थी।
कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्निकांड में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दु:ख हुआ है। इस हृदय-विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।