राष्ट्रपति ने मुम्बई के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 15:59 IST2021-03-26T15:59:57+5:302021-03-26T15:59:57+5:30

President expresses deep mourning over death of people in Mumbai hospital fire | राष्ट्रपति ने मुम्बई के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया

राष्ट्रपति ने मुम्बई के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली, 26 मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई के एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने की घटना से हुए जानमाल की घटना पर शुक्रवार को गहरा शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ राजस्थान के जालोर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल के बच्चों की मृत्यु की ख़बर सुनकर बेहद व्यथित हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुःख की इस घड़ी में, शोकाकुल अभिभावकों और प्रियजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। जो घायल हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

गौरतलब है कि मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल इमारत में बने सनराइज अस्पताल में आधी रात के बाद आग लग गई।

इस घटना में 10 मरीजों की मौत हो गई। इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President expresses deep mourning over death of people in Mumbai hospital fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे