राष्ट्रपति ने देशवासियों को होली की बधाई दी

By भाषा | Published: March 27, 2021 08:10 PM2021-03-27T20:10:40+5:302021-03-27T20:10:40+5:30

President congratulated the countrymen on Holi | राष्ट्रपति ने देशवासियों को होली की बधाई दी

राष्ट्रपति ने देशवासियों को होली की बधाई दी

नयी दिल्ली, 27 मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि यह त्योहार राष्ट्रवाद की भावना को और मजबूती प्रदान करेगा, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता की अभिन्न अंग है।

राष्ट्रपति ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ''रंगों का त्योहार होली वसंत ऋतु का प्रमुख त्योहार भी है। यह सामाजिक सौहार्द का पर्व है, जो लोगों के जीवन में खुशियां, उमंग और आशाएं लेकर आता है। यह हमें सामाजिक एकजुटता तथा बंधुत्व का संदेश देता है।''

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कोविंद के हवाले से कहा गया है कि इसके अतिरिक्त यह त्योहार लोगों को साथ आकर नए भारत के निर्माण के लिये भी प्रेरित करता है, जिसका निर्माण एकता और सद्भावना की नींव पर हुआ है।

राष्ट्रपति ने कहा, ''कामना करता हूं कि हर्षोल्लास का यह पर्व राष्ट्रवाद की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान करे, जो हमारी सांस्कृतिक विविधता का अभिन्न हिस्सा है। होली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों और विदेश में रह रहे भारतीयों को बधाई देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President congratulated the countrymen on Holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे