कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: July 24, 2021 18:34 IST2021-07-24T18:34:14+5:302021-07-24T18:34:14+5:30

Preparing to deal with third wave of Kovid: Kerala Health Minister | कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री

कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि उनका विभाग कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, पांच साल में जीवन शैली से संबंधित बीमारियों को कम करना और चिकित्सा संस्थानों में सुधार करने जैसी पहल पर काम करने के साथ-साथ स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत पर भी ध्यान दे रहा है।

विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जॉर्ज ने कहा कि कोविड को लेकर सतर्कता नहीं छोड़नी चाहिए और इस संबंध में अस्पतालों को लैस किया जा रहा है और वायरस की किसी भी तीसरी लहर से निपटने के लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल में राज्य में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को कम करने के प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाया जाएगा और जिला और जनरल तालुक अस्पतालों को मजबूत किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparing to deal with third wave of Kovid: Kerala Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे