मंडियों में फसल की खरीद की तैयारियां पूरी, किसानों को नहीं होगी कोई परेशानीः हरियाणा के कृषि मंत्री
By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:08 IST2021-04-01T17:08:57+5:302021-04-01T17:08:57+5:30

मंडियों में फसल की खरीद की तैयारियां पूरी, किसानों को नहीं होगी कोई परेशानीः हरियाणा के कृषि मंत्री
जींद, एक अप्रैल हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मंडियों में फसल खरीद से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। यहां एक अप्रैल से फसल की खरीद शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि मंडियो में किसानों की फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाएगा और इस संबंध में फॉर्म कटने के 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार किसान, आढ़ती व व्यापारी के हित के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि सरकार 'ड्रिप इरिगेशन' पर अनुदान दे रही है, जिसका किसानों को लाभ उठाना चाहिए।
ड्रिप सिंचाई पद्धति, सिंचाई की आधुनिकतम पद्धति जिसके तहत पानी पौधों की जड़ों में बूंद-बूंद करके लगाया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।