गौतमबुद्ध नगर जिले में बर्ड फेस्टिवल की तैयारियां शुरू

By भाषा | Updated: January 23, 2021 16:15 IST2021-01-23T16:15:21+5:302021-01-23T16:15:21+5:30

Preparations for Bird Festival begin in Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जिले में बर्ड फेस्टिवल की तैयारियां शुरू

गौतमबुद्ध नगर जिले में बर्ड फेस्टिवल की तैयारियां शुरू

नोएडा, 23 जनवरी गौतमबुद्ध नगर में दो फरवरी से शुरू होने वाले बर्ड फेस्टिवल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में अधिकारी ओखला पक्षी विहार का दौरा कर रहे हैं।

मुख्य वन संरक्षक अधिकारी एन के जानू ने शुक्रवार को ओखला पक्षी विहार पहुंचकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

जिला वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दो फरवरी को गौतमबुद्ध नगर जिले में बर्ड फेस्टिवल मनाया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि इसी के तहत मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ओखला पक्षी विहार आए थे उन्होंने करीब तीन घंटे तक पक्षी विहार में मौजूद रह कर तैयारियों का जायजा लिया।

जिला वन अधिकारी ने कहा कि संभव है कि प्रदेश के वन,पर्यावरण और प्राणि उद्यान मंत्री भी दो फरवरी को पक्षी विहार आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparations for Bird Festival begin in Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे