प्रयागराज : सावित्री बाई फुले ने गोहरी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की

By भाषा | Updated: November 30, 2021 18:10 IST2021-11-30T18:10:58+5:302021-11-30T18:10:58+5:30

Prayagraj: Savitri Bai Phule demanded a CBI inquiry into the Gohri murder case | प्रयागराज : सावित्री बाई फुले ने गोहरी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की

प्रयागराज : सावित्री बाई फुले ने गोहरी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 30 नवंबर बहराइच से भाजपा की सांसद रहीं और वर्तमान में कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री बाई फुले ने प्रयागराज में फाफामऊ के एक गांव में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग मंगलवार को की।

यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कि इस घटना में नामजद लोगों से केवल पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है जो सही जानकारी नहीं दे पा रहा है।

उन्होंने कहा, “आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लग रहा है कि यह कहीं ना कहीं साजिश के तहत हो रहा है। मैं इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग के साथ मुख्यमंत्री, गृह सचिव और डीजीपी से मिलूंगी।”

गोहरी हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जिस तरह से प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, उसे देखकर लगता है कि केंद्र और प्रदेश की सरकार संविधान के आधार पर ना चलकर मनुस्मृति के आधार पर चल रही है।”

सावित्री बाई फुले ने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। लोग न्याय पाने के लिए थाने पर जाते हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिलता। इससे लगता है कि यह सरकार आतंक फैलाने वाले लोगों को संरक्षण देती है।

उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर की रात दलित परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

इस घटना के बाद 26 नवंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार की महिलाओं का दुख साझा किया और इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस घटना को लेकर योगी सरकार की आलोचना की थी।

इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी राम केवल पटेल और हेड कांस्टेबल सुशील सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं, गत रविवार को पवन सरोज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में आरोपी 11 लोगों में से चार लोगों को एक पुराने मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह मामला मृतक फूलचंद के भाई ने सितंबर 2021 में आकाश सिंह, अभय सिंह, मनीष सिंह और रवि सिंह के खिलाफ दर्ज कराया था। चारों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और गाली गलौज करने के लिए अनुसूचति जाति/अनुजाति जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prayagraj: Savitri Bai Phule demanded a CBI inquiry into the Gohri murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे