Prayagraj Mahakumbh 2025: भतीजे अखिलेश यादव चुपचाप महाकुंभ स्नान कर लिए और चाचू शिवपाल को यहीं छोड़ गए?, सीएम योगी बोले-माता प्रसाद जी आप लेके जाइये, देखें वीडियो
By राजेंद्र कुमार | Updated: February 19, 2025 16:39 IST2025-02-19T16:38:59+5:302025-02-19T16:39:52+5:30
Prayagraj Mahakumbh 2025: सीएम योगी का ऐलान महाकुंभ में संगम का जल नहाने योग्य है.

photo-lokmat
Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर राजनीति थमने के नाम नहीं ले रही. उत्तर प्रदेश की विधानसभा में लगातार दूसरे दिन भी महाकुंभ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार हुई. इस दौरान सदन में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहे जाने की सत्ता पक्ष के विधायकों ने निंदा की. वही समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों द्वारा कुंभ के आयोजन पर अरबों रुपए खर्च करने और गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य में इजाफ़ा ना करने को लेकर सदन में आवाज उठाई गई.
संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है, लेकिन संक्रमित सोच का उपचार नहीं हो सकता है,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
वह अपने आप ही कुढ़ता रहेगा... pic.twitter.com/ApzWqtx1gM
क्या सनातन धर्म के किसी आयोजन को भव्यता के साथ करना कोई अपराध है?
आस्था को सम्मान देकर आगे बढ़ाना क्या कोई अपराध है?
अगर अपराध है, तो हमारी सरकार इस अपराध को कर रही है और आगे भी करेगी… pic.twitter.com/CmyLoBZEDe— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
सपा विधायकों ने प्रयागराज में गंगा और यमुना का जल प्रदूषित होने को लेकर आई रिपोर्ट के जिक्र कर योगी सरकार पर आरोप लगाए गए. इन आरोपों से तिलमिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर अफवाह फैलाने वाले करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान कर रहे हैं. जबकि संगम का जल साफ है और डुबकी लगाने योग्य है.अब तक महाकुंभ में 56 करोड़ से भी ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. वही दूसरी तरफ विपक्ष के लोग इसमें मानव मल होने का दुष्प्रचार कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जाता है, किसी भी सभ्य समाज के लिए वह भाषा शोभा नहीं देती है... pic.twitter.com/VzzKTSHtfC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
हर महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है
मुख्यमंत्री योगी के अनुसार, प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किसी सरकार का आयोजन नहीं है. यह सनातन संस्कृति का आयोजन है. महाकुंभ पर अफवाह फैलाने वाले और अनर्गल आरोप लगाने वाले सनातन आस्था का अपमान कर रहे हैं. इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए. इसके बाद भी सपा के लोग पहले दिन से महाकुंभ का पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं.
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आयोजन समाज का है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
एक सेवक के रूप में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी है… pic.twitter.com/Dh3GLNKEHz
इनकी एक सहयोगी ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा है. इसी तरह राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने इसे फालतू की बात कहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि महाकुंभ की भगदड़ में हजारों लोगों की मौत हुई है. विपक्ष के इन नेताओं का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर सनातन संस्कृति का पालन करना अपराध है तो हम यह अपराध हजार बार करेंगे.
अच्छे कार्य का विरोध करना समाजवादियों का संस्कार है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
जिन्होंने रात में चुन-चुन के बस्तियों को लूटा,
वही नसीब के मारों की बात करते हैं... pic.twitter.com/RRzV2VtPD9
अगर सनातन के आयोजन को भव्यता से करना कोई अपराध है? तो हमने यह किया है. रही बात सपा के विरोध की तो संक्रमित (बीमार) व्यक्ति का उपचार हो सकता है लेकिन संक्रमित सोच का कोई उपचार नहीं है. महाकुंभ महान आयोजन है और महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है. उपहास से, विरोध से और स्वीकृति से.
आज विधान सभा में... https://t.co/Pem98XkcO8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
स्वीकृति का इससे अधिक प्रमाण क्या हो सकता है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद चुपचाप जाकर महाकुंभ में डुबकी लगा आए. जबकि चाचू को यहीं छोड़ गए. सदन में यह कहते हुए सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद की ओर रुख किया और कहा अरे पाण्डेय जी (माता प्रसाद क़ो) आप लेके जाइये चच्चू क़ो. वर्ष 2013 में वह नहीं गए तो क्या हुआ, अब 2025 में जाइये.
सनातन धर्म के आयोजन में कोई भूखा नहीं रहा, महाकुंभ में जो आया वो भूखा नहीं गया, प्रयागराज काशी अयोध्या ने अतिथि देवो भवः का प्रमाण प्रस्तुत किया, जो लोग इसपर दुष्प्रचार कर रहे हैं, वो जनता यह देख रही है और जनता जनार्दन इस तरह के तमाम दुष्प्रचार के बाद भी महाकुंभ में स्नान करने जा रही है.