प्रताप चंद्र सारंगी के नाम पर तालियों से गूंज उठा राष्ट्रपति भवन का प्रांगण, मोदी के इस मंत्री में क्या है खास?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2019 09:49 AM2019-05-31T09:49:16+5:302019-05-31T09:49:16+5:30

ओडिशा के बालासोर से पहली बार सांसद बने प्रताप चंद्र सारंगी ने मोदी सरकार में राज्यमंत्री पद की शपथ ली।

Pratap Chandra Sarangi, Modi's new minister got loudest cheer in ceremony, all you need to know | प्रताप चंद्र सारंगी के नाम पर तालियों से गूंज उठा राष्ट्रपति भवन का प्रांगण, मोदी के इस मंत्री में क्या है खास?

प्रताप चंद्र सारंगी शपथ ग्रहण करते हुए

Highlightsमोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए 58 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।ओडिशा के बालासोर से चुनाव जीतने वाले प्रताप चंद्र सारंगी की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।

गुरुवार की शाम मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जब 56वें मंत्री का नाम पुकारा गया तो राष्ट्रपति भवन का पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ओडिशा के बालासोर से पहली बार सांसद बने प्रताप चंद्र सारंगी ने मोदी सरकार में राज्यमंत्री पद की शपथ ली। यह दूसरा मौका है जब सारंगी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इससे कुछ दिनों पहले वो दिल्ली आने के लिए अपना साधारण सा बैग पैक करते हुए तस्वीर के साथ ट्रेंड हुए थे। 

सरलता की प्रतिमूर्ति है सारंगी

फूस का घर, आने जाने के लिए साइकिल और पेंशन की राशि को गरीब बच्चों के लिए दे देना। मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुये ओडिशा के सांसद प्रताप सारंगी को अपनी इसी सादगी के लिए जाना जाता है। अब 64 साल के हो चुके प्रताप सारंगी ने कभी साधु बनना चाहा था और वह एकांत जीवन बिताना चाहते थे लेकिन उनका समाज के प्रति समर्पण और जनसेवा का भाव उनको मोदी मंत्रिमंडल में ले आया। 

ओडिशा का मोदी

सारंगी लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे हैं और इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बालासोर संसदीय सीट से बीजद प्रत्याशी रबींद्र कुमार जेना को 12,956 मतों से हरा दिया। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सारंगी को ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है। वह दो बार ओडिशा विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। 2014 के चुनावी हलफनामे में उनकी कुल संपत्ति 10 लाख रुपये थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Pratap Chandra Sarangi, Modi's new minister got loudest cheer in ceremony, all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे