ये आदमी आपको फिर ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए, प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर किया हमला, बंगाल में हमने भाजपा को हराया

By एस पी सिन्हा | Published: June 17, 2023 06:19 PM2023-06-17T18:19:11+5:302023-06-17T18:20:25+5:30

राज्यसभा में आज उपसभापति कौन है? आज कोई नीतीश कुमार से पूछ नहीं रहा है कि राज्यसभा का उपसभापति कौन है? हरिवंश जी हैं, हरिवंश, कौन है? हरिवंश जी नीतीश कुमार की पार्टी के हैं।

Prashant Kishore attack CM Nitish Kumar This man will cheat you and run away keep it in writing we defeated BJP in Bengal | ये आदमी आपको फिर ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए, प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर किया हमला, बंगाल में हमने भाजपा को हराया

मैं उनके साथ रहा हूं मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता।

Highlightsनीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं? प्रशांत किशोर ने कहा कि 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था। 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया।

पटनाः बिहार में जन सुराज के माध्यम से सियासी जमीन तैयार करने में जुटे प्रशांत किशोर ने एकबार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है तो जो कानून देश में बनता है, वो लोकसभा और राज्यसभा में पास होता है।

राज्यसभा में आज उपसभापति कौन है? आज कोई नीतीश कुमार से पूछ नहीं रहा है कि राज्यसभा का उपसभापति कौन है? हरिवंश जी हैं, हरिवंश, कौन है? हरिवंश जी नीतीश कुमार की पार्टी के हैं। अगर नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं? उस एमपी को हटाते क्यों नहीं?

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था। 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया। आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा। फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए। मैं उनके साथ रहा हूं मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता।

जब सीएए और एनआरसी आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसाया? कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था? लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था। हम गए थे अपना कंधा लगाने अपनी गर्दन फंसाई थी। आज भाजपा बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते।

हमने भाजपा को हराया है। पीके ने कहा कि हमने भाजपा को हराया है। अगर बैलून में हवा हमने भरा है तो निकालेंगे भी हम ही..आप लिखकर रख लीजिए। पूरी ताकत भाजपा ने बंगाल में लगा दी लेकिन फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिया। आप जिनके साथ 30 साल से हैं, आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए...स्थिति बदल कर रख दूंगा।

Web Title: Prashant Kishore attack CM Nitish Kumar This man will cheat you and run away keep it in writing we defeated BJP in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे