चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, शराबबंदी को बताया फेल

By एस पी सिन्हा | Published: June 3, 2022 03:39 PM2022-06-03T15:39:38+5:302022-06-03T15:42:53+5:30

पीके ने सीएम नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वास्तविकता को स्वीकार करना नहीं चाहते हैं।

Prashant kishor slams CM nitish kumar For Failure Of Liquor Ban | चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, शराबबंदी को बताया फेल

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, शराबबंदी को बताया फेल

Highlightsकहा- पूरा बिहार पीके मस्त है, लेकिन राजा को लग रहा है कि उसके राज में शराबबंदी हैसीएम नीतीश पर हमला बोलेत हुए पीके ने कहा- बिहार में शराब बंदी है छलावाउन्होंने कहा- राज्य में शराब बंद होने के बावजूद इसकी खरीद-बिक्री जारी है

पटना:बिहार में राजनीतिक दखल का एहसास कराने के लिए 'जन सुराज अभियान' की शुरुआत करने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वास्तविकता को स्वीकार करना नहीं चाहते हैं।

पीके ने कहा कि पूरा बिहार पीके मस्त है, लेकिन राजा को लग रहा है कि उसके राज में शराबबंदी है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर केवल छलावा किया जा रहा है। पीके ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जनता से इतने दूर हो चुके हैं कि ना तो उन्हें जनता की बात सुनाई देती है और ना ही प्यार में हो रही चीजें दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब पर रोक लगाना पूरी तरह से फेल है। 

पीके ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसका असर राज्य में कहीं नहीं दिख रहा है। इसके बावजूद नीतीश कुमार इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं। वे लगातार ये दावा करते फिर रहे हैं कि बिहार में सख्ती से शराबबंदी कानून का पालन हो रहा है। शराब की खरीद-बिक्री अब भी जारी है और शराबियों को आसानी से शराब मिल रहा है। पूर्ण शराबबंदी वाला राज्य होने के बावजूद जो चाहते हैं उन्हें आसानी से यहां शराब मिल सकती है। 

पीके ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वास्तविकता को स्वीकार करना नहीं चाहते हैं, वह इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे देख नहीं पा रहे हैं और वह लगातार झूठे दावे कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पीके शराबबंदी की विफलता को लेकर ट्विटर पर सर्वे भी करा रहे हैं। 

उन्होंने ‘बिहार में शराबबंदी पूरे तरीके से फेल है’ को लेकर लोगों से हां या ना में राय मांगी है। दरअसल, बिहार में शराबबंदी के बावजूद दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाई जाने वाली शराब की खेप आए दिन जब्त होते रहती है। पिछले कुछ महीनों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है। जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रही है। 

बता दें कि हाल ही में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार से राजनैतिक अभियान शुरू करने का ऐलान किया था। पीके इन दिनों प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। पीके ने बिहार में 3,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा फोकस बिहार के लोगों से जाकर मिलना और उन्हें जन सुराज से जोड़ना है।

Web Title: Prashant kishor slams CM nitish kumar For Failure Of Liquor Ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे