प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस में मतभेद, सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला, कपिल सिब्बल के घर G-23 गुट की बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2021 01:44 PM2021-09-02T13:44:07+5:302021-09-02T13:45:23+5:30

पिछले साल सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन में बदलाव की मांग करने वाले पार्टी के 23 नेताओं के समूह के भी किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर आपत्ति जताये जाने की जानकारी है।

Prashant Kishor joining congress Differences Sonia Gandhi will take final decision G-23 faction meeting at Kapil Sibal's house | प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस में मतभेद, सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला, कपिल सिब्बल के घर G-23 गुट की बैठक

मामला लंबित है क्योंकि कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Highlightsइस मुद्दे पर कई वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है।नेताओं के बीच इस मामले पर एक बैठक में चर्चा हुई थी।चुनाव प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका संभालने की चर्चा के बीच उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

नई दिल्लीः  चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने पर अंतिम फैसला पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी और उन्होंने इस मुद्दे पर कई वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है।

 

सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि इनमें से कुछ नेताओं ने पार्टी में उनके शामिल होने पर आपत्ति जतायी है, जबकि अन्य ने इसका समर्थन किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह पार्टी के लिए लाभकारी होंगे। सूत्रों ने कहा कि निर्णय गांधी को लेना है।

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल गांधी को पत्र लिखकर संगठन में बदलाव की मांग करने वाले पार्टी के 23 नेताओं के समूह के भी किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर आपत्ति जताये जाने की जानकारी है। सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं के बीच इस मामले पर एक बैठक में चर्चा हुई थी।

किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका संभालने की चर्चा के बीच उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि, मामला लंबित है क्योंकि कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

किशोर ने शुरुआत में 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ काम किया था और उसके बाद जद (यू) में शामिल हो गए थे और पार्टी के उपाध्यक्ष थे। किशोर ने उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के साथ काम किया था। उन्होंने पंजाब में पार्टी की सहायता भी की और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सलाहकार थे।

Web Title: Prashant Kishor joining congress Differences Sonia Gandhi will take final decision G-23 faction meeting at Kapil Sibal's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे