प्रणब मुखर्जी के हृदय के काम करने की स्थिति स्थिर, अब भी वेंटिलेटर पर: अस्पताल

By भाषा | Published: August 21, 2020 01:52 PM2020-08-21T13:52:07+5:302020-08-21T13:52:07+5:30

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी।

Pranab Mukherjee remains haemodynamically stable, is on ventilatory support: Hospital | प्रणब मुखर्जी के हृदय के काम करने की स्थिति स्थिर, अब भी वेंटिलेटर पर: अस्पताल

लोकमत फाइल फोटो.

Highlightsअस्पताल में डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे है।प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई परिवर्तन नहीं आया है और उनके हृदय की स्थिति स्थिर है। वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी। इसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था जिसका इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल में डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे है। अस्पताल की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “प्रणब मुखर्जी की चिकित्सकीय हालत वैसी ही बनी हुई है। उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी जा रही है और उनके हृदय के काम करने की स्थिति स्थिर है।” मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे। 

Web Title: Pranab Mukherjee remains haemodynamically stable, is on ventilatory support: Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे