मार्गरेट अल्वा के फोन टैप के दावे पर सामने आई प्रह्लाद जोशी की प्रतिक्रिया, कहा- ये आरोप बचकाने हैं

By मनाली रस्तोगी | Published: July 26, 2022 12:01 PM2022-07-26T12:01:30+5:302022-07-26T12:06:09+5:30

मार्गरेट नाजरेथ अल्वा एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। अल्वा ने अगस्त 2014 में अपने कार्यकाल के अंत तक गोवा की 17वें राज्यपाल, गुजरात की 23वें राज्यपाल, राजस्थान की 20वें राज्यपाल और उत्तराखंड की चौथे राज्यपाल के रूप में कार्य किया। उन्होंने पूर्व में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया है।

Pralhad Joshi calls Margaret Alva phone tapping claim baseless | मार्गरेट अल्वा के फोन टैप के दावे पर सामने आई प्रह्लाद जोशी की प्रतिक्रिया, कहा- ये आरोप बचकाने हैं

मार्गरेट अल्वा के फोन टैप के दावे पर सामने आई प्रह्लाद जोशी की प्रतिक्रिया, कहा- ये आरोप बचकाने हैं

Highlightsउपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होना है। मार्गरेट अल्वा का दावा है कि उनके कॉल डायवर्ट किए गए।मार्गरेट अल्वा के दावे पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं से बात करने के बाद उनके सभी कॉल डायवर्ट किए गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रिय बीएसएनएल/एमटीएनएल, आज भाजपा में कुछ दोस्तों से बात करने के बाद मेरे मोबाइल पर सभी कॉल डायवर्ट की जा रही हैं और मैं कॉल करने या रिसीव करने में असमर्थ हूं। अगर आप फोन को रिस्टोर करते हैं, मैं वादा करती हूं कि आज रात भाजपा, टीएमसी या बीजेडी के किसी भी सांसद के किसी सांसद को कॉल नहीं करूंगी।"

इसके साथ ही अल्वा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "यह डर कि 'बिग ब्रदर' हमेशा देख और सुन रहा है, 'नए' भारत में पार्टी लाइनों के नेताओं के बीच सभी बातचीत में व्याप्त है। सांसद और पार्टियों के नेता कई फोन रखते हैं, बार-बार नंबर बदलते हैं और मिलने पर फुसफुसाते हुए बात करते हैं। डर लोकतंत्र को मारता है।" उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होना है। वहीं, मार्गरेट अल्वा के दावे पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई से जोशी ने कहा, "कोई उनका फोन क्यों टैप करे? चाहे वो किसी को भी कॉल करें, हमें विश्वास है कि उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम क्या होगा। हमें ऐसा क्यों करना चाहिए? ये बचकाने आरोप हैं। वह एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और उन्हें इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए।" बता दें कि इस समय विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा चुनाव में जीत के समर्थन जुटाने में लगी हैं। उनका सामना पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ से है।  

Web Title: Pralhad Joshi calls Margaret Alva phone tapping claim baseless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे