मुंबई, 15 अक्टूबर फिल्मकार प्रकाश झा अभिनीत लघु फिल्म 'हाईवे नाइट्स' को 'बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' 2021 में ग्रैंड जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह फिल्म एक उम्रदराज ट्रक ड्राइवर तथा युवा यौनकर्मी के संबंध पर आधारित है।
झा इससे पहले ''मृत्युदंड'', ''जय गंगाजल'' और ''सांड की आंख'' सरीखी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने पुरस्कार मिलने पर खुशी जतायी।
निर्देशक-अभिनेता झा ने एक बयान में कहा, “मैं यह खबर सुनकर उत्साहित हूं और पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह एक महत्वपूर्ण संदेश वाली फिल्म है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म पूरी दुनिया में अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।