हरियाणा में बीजेपी मुश्किल में पर प्रकाश जावड़ेकर का दावा- 'झारखंड और दिल्ली में भी होगी हमारी जीत'

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2019 12:07 PM2019-10-24T12:07:03+5:302019-10-24T12:07:38+5:30

महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले गये थे और आज इसके नतीजे आ रहे हैं। रुझानों में महाराष्ट्र में जहां बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाता दिख रहा है। वहीं, हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है।

Prakash Javadekar claims after Maharashtra and Haryana BJP Will win in Jharkhand and Delhi too | हरियाणा में बीजेपी मुश्किल में पर प्रकाश जावड़ेकर का दावा- 'झारखंड और दिल्ली में भी होगी हमारी जीत'

झारखंड और दिल्ली में भी होगी हमारी जीत: जावड़ेकर (फाइल फोटो)

Highlightsप्रकाश जावड़ेकर का दावा- दिल्ली और झारखंड में होगी बीजेपी की जीतहरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की बन सकती है सरकार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को दावा किया कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बीजेपी आने वाले झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बाजी मारने में कामयाब होगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जावड़ेकर ने कहा, 'पांच साल बाद लोगों ने लोकसभा में हमे ज्यादा बहुमत दिया। अब वे हमें विधानसभा चुनाव में भी बड़ा बहुमत देंगे। महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद झारखंड और दिल्ली में भी हम जीत हासिल करेंगे।'

जावड़ेकर ने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दोनों राज्यों के सरकारों द्वारा विकास के लिए किये काम पर विश्वास किया है। महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले गये थे।
बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। रुझानों में महाराष्ट्र में जहां बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाता दिख रहा है। वहीं, हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है।

बहरहाल, भारत के वर्ल्ड बैंक इज ऑफ डुइंग बिजनेस में भारत के 14 स्थान के छलांग लगाने पर जावड़ेकर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत एफडीआई के लिए सबसे आकर्षक जगह बन गई है। इसलिए लोग दूसरे देशों की बजाय भारत को महत्व दे रहे हैं।'

जावड़ेकर ने कहा, 'हम 2014 में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में 142वें नंबर पर थे। पिछले साल हम 77वें स्थान पर रहे और अब हम ऊपर उठकर 63वें पायदान पर पहुंचे हैं।'

Web Title: Prakash Javadekar claims after Maharashtra and Haryana BJP Will win in Jharkhand and Delhi too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे