सेक्स स्कैंडल केस: प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को लौटेगा, जर्मनी से बेंगलुरु की फ्लाइट बुक, एयरपोर्ट पर SIT का पहरा
By आकाश चौरसिया | Updated: May 29, 2024 12:19 IST2024-05-29T11:47:07+5:302024-05-29T12:19:24+5:30
Prajwal Revanna sex scandal: हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए अपना टिकट बुक करवा चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वो आते ही एसआईटी के समक्ष पेश होंगे। यह बात सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है।

फाइल फोटो
Prajwal Revanna sex scandal: जनता दल (एस) के नेता और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई के लिए जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट बुक कर ली है। हासन से सांसद और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के पोते को लेकर कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों का हवाला देते हुए एजेंसी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि वो 31 मई की सुबह में बेंगलुरु पहुंच जाएंगे।
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर SIT टीम मिली जानकारी के आधार पर वहां पर कैंप कर रही है, जिससे मुख्य आरोपी को उतरते अपनी गिरफ्त में लिया जा सके। सूत्रों की मानें तो रेवन्ना ने पहले दो बार जर्मनी से अपनी भारत आने की टिकट को कैंसल करवा चुके है। लेकिन, इस बार उनके दादा और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने प्रज्वल को तत्काल पुलिस के समक्ष हाजिर होने के लिए उन्हें पत्र लिखा था।
कर्नाटक राज्य महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उन स्पष्ट वीडियो की जांच का आदेश देने का अनुरोध करने के तुरंत बाद सांसद जर्मनी भाग गए, जिसमें महिलाओं पर कथित तौर पर उनके द्वारा हमला किया जा रहा था।
दो दिनों पहले सांसद ने वीडियो जारी कर बताया कि वो हासन से दोबारा चुनाव होने के लिए और उन्होंने वादा किया कि वो एसआईटी के समक्ष 31 मई से पहले हाजिर होंगे और जारी जांच में सहयोग भी करेंगे। उन्होंने वीडियो में कहा, "अगर में भूल नहीं रहा हूं, तो मैं 31 मई की सुबह 10 बजे पहुंच जाऊंगा और इस तर मैं एसआईटी के समक्ष पेश होने जा रहा हूं"। उन्होंने कहा कि वो न्यायिक व्यवस्था पर विश्वास करते हैं और उनपर जो भी आरोप लगे, वे सभी निराधार हैं।
वीडियो में उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और दावा किया कि वह उदास था। रेवन्ना ने कहा, "मैं अपने माता-पिता से माफी मांगता हूं। यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश है। मैं उदास था और अलग-थलग पड़ गया था।" यह वीडियो उनके दादा और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा द्वारा उन्हें तुरंत भारत लौटने की चेतावनी देने के कुछ दिनों बाद आया है।