''प्रहार'' संगठन औरंगाबाद स्नातक सीट से उम्मीदवार उतारेगा

By भाषा | Updated: November 11, 2020 19:32 IST2020-11-11T19:32:59+5:302020-11-11T19:32:59+5:30

"Prahar" organization will field candidates from Aurangabad graduate seat | ''प्रहार'' संगठन औरंगाबाद स्नातक सीट से उम्मीदवार उतारेगा

''प्रहार'' संगठन औरंगाबाद स्नातक सीट से उम्मीदवार उतारेगा

औरंगाबाद, 11 नवंबर प्रहार संगठन अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की औरंगाबाद स्नातक सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगा। संगठन के अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मंत्री बच्चू कडू ने बुधवार को यह बात कही।

कडू ने संवाददाताओं से कहा कि आगामी चुनाव में सचिन धावले प्रहार के प्रत्याशी होंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशों का पालन करेंगे।

शिवसेना नीत सरकार का हिस्सा होने के बावजूद प्रहार के चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा, '' मराठवाड़ा में औरंगाबाद स्नातक सीट के लिए महा विकास आघाड़ी के किसी प्रत्याशी को समर्थन देने के संबंध में यदि कोई बातचीत जारी है तो हमें इसकी जानकारी नहीं है।''

स्नातक सीट के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Prahar" organization will field candidates from Aurangabad graduate seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे