मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर को पेशी से मिली छूट, सोमवार को होगी अगली सुनवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2019 06:46 PM2019-06-15T18:46:30+5:302019-06-15T18:46:30+5:30

विशेष लोक अभियोजक अविनाश रसल ने कहा कि ठाकुर के वकीलों ने मुंबई की अदालत के विशेष न्यायाधीश वी. एस. पडलकर से पेश होने से छूट मांगी. अदालत ने पेशी से छूट की याचिका मंजूर कर ली और मामले पर सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की.

Pragya Thakur's remission from muscle case in Malegaon case, next hearing on Monday | मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर को पेशी से मिली छूट, सोमवार को होगी अगली सुनवाई

मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर को पेशी से मिली छूट, सोमवार को होगी अगली सुनवाई

Highlightsठाकुर मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार पिछले सप्ताह अदालत में पेश हुईं. अदालत ने पेशी से छूट की याचिका मंजूर कर ली और मामले पर सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की.

भाजपा की लोकसभा सांसद और मालेगांव विस्फोट केस की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मामले के संबंध में विशेष अदालत में पेश होने से आज छूट दे दी गई.

विशेष लोक अभियोजक अविनाश रसल ने कहा कि ठाकुर के वकीलों ने मुंबई की अदालत के विशेष न्यायाधीश वी. एस. पडलकर से पेश होने से छूट मांगी. अदालत ने पेशी से छूट की याचिका मंजूर कर ली और मामले पर सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की.

ठाकुर मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार पिछले सप्ताह अदालत में पेश हुईं. हालांकि, उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर इस सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक पेश होने से छूट मांगी थी.

अदालत ने पिछले महीने सभी आरोपियों को सप्ताह में एक बार पेश होने के निर्देश देते हुए कहा था कि अगर ठोस कारण दिए गए तो पेश से छूट दी जाएगी.

ठाकुर और छह अन्य आरोपी गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे का सामने का रहे हैं.

Web Title: Pragya Thakur's remission from muscle case in Malegaon case, next hearing on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे