प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में राजस्थान देश में प्रथम
By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:47 IST2021-06-04T20:47:56+5:302021-06-04T20:47:56+5:30

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में राजस्थान देश में प्रथम
जयपुर, चार जून राजस्थान को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन की ओवरऑल रैंकिंग में देश का प्रथम राज्य घोषित किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘वर्ष 2022 तक सभी को घर’ उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना में हासिल राज्य की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेशवासियों, पंचायतीराज संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों तथा योजना से जुड़े सभी कार्मिकों को बधाई दी है।
केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भागीदारी से संचालित इस योजना में प्रथम चरण के दौरान वर्ष 2016-17 से 2017-18 में राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा था।
एक बयान के अनुसार बीते दो वर्षों में राज्य सरकार के विशेष प्रयासों तथा सतत निगरानी के परिणामस्वरूप राजस्थान ने इसमें और सुधार किया तथा अब राज्य गत चार वित्तीय वर्ष की अवधि के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर पहले स्थान आ गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।