आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम शुरू करने पर प्रधान ने जेएनयू की सराहना की

By भाषा | Published: September 3, 2021 09:50 PM2021-09-03T21:50:29+5:302021-09-03T21:50:29+5:30

Pradhan commends JNU for introducing anti-terrorism course | आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम शुरू करने पर प्रधान ने जेएनयू की सराहना की

आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम शुरू करने पर प्रधान ने जेएनयू की सराहना की

शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम शुरू करने पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की शुक्रवार को सराहना की । जेएनयू की कार्यकारी परिषद ने नये आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम को बृहस्पतिवार को मंजूरी प्रदान कर दी थी। शिक्षकों और छात्रों के एक वर्ग द्वारा इस पाठ्यक्रम की सामग्री को लेकर इसकी आलोचना की जा रही है। वहीं, प्रधान ने 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘‘ जेएनयू की सराहना होनी चाहिए, मैं ऐसे कोर्स को शुरू करने के लिये इसके कुलपति जगदीश कुमार को बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब एमआईटी जैसे शीर्ष वैश्विक संस्थान आतंकवाद और आतंकवाद निरोधक विषयों पर चर्चा कर सकते हैं तब हमारे संस्थान ऐसा क्यों नहीं कर सकते । ’’ उन्होंने कहा कि एक सांसद ने जेएनयू कोर्स के बारे में उन्हें लिखा था । प्रधान ने हालांकि उस सांसद का नाम नहीं लिया । प्रधान ने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने समझा कि आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों के लिये किस प्रकार से इंटरनेट और साइबर दुनिया का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारे छात्र, इंजीनियरिंग के छात्र इसे क्यों नहीं सीख सकते हैं ताकि ऐसी समस्याओं से निपटा जा सके और ऐसे मुद्दों का समाधान निकाला जा सके । गौरतलब है कि जेएनयू की अकादमिक परिषद ने गत 17 अगस्त को हुई एक बैठक में आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम समेत तीन नये पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pradhan commends JNU for introducing anti-terrorism course

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे