मशहूर हास्य कवि प्रदीप चौबे का निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2019 10:09 AM2019-04-12T10:09:29+5:302019-04-12T10:09:29+5:30

26 अगस्त 1949 को जन्में प्रदीप दिवंगत हास्य कवि शैल चतुर्वेदी के भाई थे। प्रदीप को गॉल ब्लैडर का कैंसर भी था।

pradeep chaubey hasya kavi passes away in madhya pradesh gwalior hasya kavi | मशहूर हास्य कवि प्रदीप चौबे का निधन

प्रदीप चौबे (फाइल फोटो)

मशहूर हास्य कवि प्रदीप चौबे का मध्यप्रदेश के ग्वालियर में निधन हो गया। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जन्में प्रदीप चौबे का निधन हार्ट अकैट से हुआ। अपने वजन के कारण वह प्रशंसकों के बीच 'वजनदार कवि' के नाम से भी जाने जाते थे। हाल में प्रदीप कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी नजर आये थे। 

कई कविताएं और गजल लिखने वाले प्रदीप 'काका हाथरसी' पुरस्कार समेत कई अन्य सम्मानों से नवाजे गये थे। 26 अगस्त 1949 को जन्में प्रदीप दिवंगत हास्य कवि शैल चतुर्वेदी के भाई थे। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदीप को गॉल ब्लैडर का कैंसर भी था। प्रदीप अपनी कविता में कॉमेडी के साथ-साथ तीखे व्यंग्य के लिए भी मशहूर थे। वह अक्सर रूढ़िवादी मानसिकता पर चोट के लिए जाने जाते थे।

Web Title: pradeep chaubey hasya kavi passes away in madhya pradesh gwalior hasya kavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे