मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने वाला पोस्टर लगाया गया है। बता दें कि रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया 'मैं चुनाव में जनादेश के फैसले को स्वीकारता हूं और हार की जिम्मेदारी लेते हुए मैं AICC के महासचिव के पद से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया था। मैं उन्हें इस जिम्मेदारी को सौंपने और मुझे पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं।'
राहुल गांधी के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौरा
मालूम हो कि हाल ही में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद AICC के महासचिव हरीश रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हरीश रावत ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार को जिम्मेदार ठहराया। मालूम हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांच सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी । वहीं, 2014 चुनाव में भी यहां की सभी सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम फहराया था।