Madhya Pradesh Assembly Election 2023:बालाघाट में स्ट्रांग रुम से निकाले गए डाक मत पत्र, निर्वाचन आयोग से की कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत
By आकाश सेन | Updated: November 27, 2023 21:22 IST2023-11-27T21:19:40+5:302023-11-27T21:22:56+5:30
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होना है लेकिन मतगणना के पहले ही, प्रदेश के बालाघाट में स्ट्रांग रुम में डाक मतपत्र के निकालने का मामला सामने आया है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और बिना लिखित जानकारी पर डाक मत पत्रों को खौले जाने पर आपत्ति जाहिर की ।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023:बालाघाट में स्ट्रांग रुम से निकाले गए डाक मत पत्र, निर्वाचन आयोग से की कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस को डाक मत पत्रों में गड़बड़ी की आशंका पहले से ही थी । इसी बीच प्रदेश के बालाघाट में डाक मत पत्रों को स्ट्रांग रुम से निकाले जाने का मामला सामने आया है । घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इस पर आपत्ति लेने के साथ ही, पूरी घटना की जानकारी पीसीसी चीफ कमलनाथ को दी ।
जिसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह और चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल भोपाल स्थित मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग पहुंचा और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मामले की शिकायत की।
कांग्रेस ने अपने शिकायती आवेदन में जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा समेत डाकमत पत्रों के साथ वीडियों में नजर आ रहे अन्य कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की है ।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता के जनादेश को बीजेपी द्वारा लूटने की कोशिश की जा रही है । बीजेपी को ये पता लग गया है कि उनकी सरकार जाने वाली है। यही कारण है कि वे अब हेराफेरी कर चुनाव जीतना चाहते है, यही कारण है कि वे सरकारी मशीनरी का दुरउपोयग कर रहे है । ऐसे में देखना ये अहम है कि मामले के प्रकाश में आने के बाद निर्वाचन आयोग इसमें क्या कार्रवाई करता है ।