दुमका (झारखंड), 12 दिसम्बर दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में मानवाधिकार विषय पर आयोजित वेबिनार में कई बार अश्लील वीडियो चलने लगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी है।
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि बृहस्पतिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार अश्लील वीडियो चलने की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन ने की है।
उन्होंने बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में ‘इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल’ की ओर से मानवाधिकार दिवस मनाने के लिये एक वेबिनार का आयोजन किया गया था।
विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस में की गयी शिकायत के अनुसार वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार किसी ने अश्लील वीडियो चला दिया जिससे इसमें भाग ले रहे सभी लोगों को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।