लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार व अभिनेता माधव मोघे का निधन

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:42 IST2021-07-11T19:42:35+5:302021-07-11T19:42:35+5:30

Popular mimicry artist and actor Madhav Moghe passes away | लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार व अभिनेता माधव मोघे का निधन

लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार व अभिनेता माधव मोघे का निधन

मुंबई, 11 जुलाई अभिनेता और मिमिक्री (दूसरों की आवाज व हावभाव की नकल करना) कलाकार माधव मोघे का रविवार को 68 साल की उम्र में निधन हो गया। वह फेफड़े के कैंसर से ग्रस्त थे। मोघे सलमान खान-गोविंदा अभिनीत फिल्म ‘ पार्टनर’ और मीनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत फिल्म ‘दामिनी’ में दिखाई दिए थे।

उनकी बेटी प्राची मोघे ने बताया कि करीब एक महीने से माधव मोघे की तबीयत ठीक नहीं थी, पिछले हफ्ते उन्हें बंबई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच में फेफड़े का कैंसर होने का पता चला। मोघे को शनिवार को अस्पताल से घर लाया गया था।

प्राची ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ आज तड़के उनका घर पर निधन हो गया। वह करीब एक महीने से बीमार चल रहे थे। उनकी सेहत में गिरावट आ रही थी जिसकी वजह से बंबई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले हफ्ते पता चला कि वह फेफड़े के कैंसर से ग्रस्त है और वह आखिरी चरण में है।’’

मोघे को उनकी मिमिक्री के लिए जाना जाता है, खासतौर पर दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार की मिमिक्री। शोले फिल्म में कपूर के किरदार ‘ठाकुर’ की उनके द्वारा की गई मिमिक्री खासी लोकप्रिय है।

मोघे वर्ष 1990 में सचिन पिलगांवकर द्वारा होस्ट किए गए कार्यक्रम ‘एक दो तीन’ में नियमित रूप से दिखाई दिए और फिल्म ‘सौदागर’, ‘चुपके-चुपके’ और ‘गुप्त’ आदि फिल्मों की पैरोडी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Popular mimicry artist and actor Madhav Moghe passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे