केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का पदाधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 22, 2021 23:50 IST2021-11-22T23:50:54+5:302021-11-22T23:50:54+5:30

Popular Front of India official arrested for killing RSS worker in Kerala | केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का पदाधिकारी गिरफ्तार

केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का पदाधिकारी गिरफ्तार

पलक्कड (केरल), 22 नवंबर केरल के पलक्कड़ जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक पदाधिकारी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किया गया पीएफआई का पदाधिकारी जिले के मांबरम में ए संजीत की हत्या में सीधे तौर पर शामिल था। पुलिस ने कहा कि इस मामले में दोषी अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस मामले में पीएफआई के आरोपी पदाधिकारी की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि जांच के हिस्से के रूप में उसकी पहचान परेड की जानी है।

पीड़ित की पत्नी ने कहा था कि वह उन लोगों की पहचान कर सकती है जिन्होंने कार में आकर उसके पति संजीत की हत्या की थी।

पुलिस ने कहा था कि संजीत (27) की 15 नवंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी को उसके कार्यस्थल पर ले जा रहा था।

इससे पहले आज, पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संघ परिवार के संगठनों ने आरोप लगाया है कि दिन दहाड़े की गयी इस हत्या के पीछे इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं का हाथ है। हालांकि, एसडीपीआई ने भाजपा के इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इस हत्या की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की।

भाजपा नेता ने अमित शाह को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में कथित जिहादी समूहों द्वारा केरल में आरएसएस-भाजपा के 10 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अब तक संघ परिवार के लगभग 50 कार्यकर्ताओं को जिहादी समूहों द्वारा मार दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Popular Front of India official arrested for killing RSS worker in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे