लोकप्रिय बांग्ला गायक कबीर सुमन को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: June 28, 2021 15:57 IST2021-06-28T15:57:13+5:302021-06-28T15:57:13+5:30

Popular Bengali singer Kabir Suman has trouble breathing, hospitalized | लोकप्रिय बांग्ला गायक कबीर सुमन को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में भर्ती

लोकप्रिय बांग्ला गायक कबीर सुमन को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, 28 जून लोकप्रिय बांग्ला गायक और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कबीर सुमन को सांस लेने में गंभीर तकलीफ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सुमन (70) का एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक में इलाज चल रहा है, उन्हें गले में बहुत दर्द और उच्च ज्वर है।

इस सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ पिछले तीन दिनों से उन्हें गले में बहुत दर्द और सांस लेने परेशानी है। पिछली रात उनकी स्थिति बिगड़ गयी और उन्हें सोमवार को सुबह अस्पताल लाया गया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ कबीर सुमन का ऑक्सीजन स्तर 90 है और वह फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।’’

उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर उनका (सुमन का) रैपिड एंटीजन परीक्षण किया और वह निगेटिव आया , डॉक्टरों ने उनकी आरटी-पीसीआर जांच भी की है।

अधिकारी ने बताया कि सुमन के उपचार के लिए डॉ. अरूणवा सेणगुप्ता के नेतृत्व में दो सदस्यीय दल बनाया गया है । उन्होंने कहा कि कबीर सुमन की छाती का सीटी स्कैन, एक्स-रे एवं अन्य जरूरी रक्त परीक्षण भी शीघ्र ही कराये जाएंगे।

एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘ हम परीक्षणों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी गयी हैं, अब भी उनके गले में दर्द एवं सांस लेने में परेशानी है। उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Popular Bengali singer Kabir Suman has trouble breathing, hospitalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे