पूनियां ने व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की

By भाषा | Published: May 8, 2021 06:56 PM2021-05-08T18:56:59+5:302021-05-08T18:56:59+5:30

Poonis demanded economic package for merchants, shopkeepers, folk artists | पूनियां ने व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की

पूनियां ने व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की

जयपुर, आठ मई भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की है।

उन्होंने पत्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में लागू पाबंदियों के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों, टैक्सी-रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, घर-घर काम करने वाली कामकाजी महिलाओं व ठेला संचालकों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया है।

पूनियां ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य में 17 अप्रैल से पाबंदियां लागू हैं और 10 मई से लेकर 24 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। पूनियां के अनुसार इन पाबंदियों के कारण व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों, दिहाड़ी मजदूरों, घर-घर काम करने वाली महिलाओं, टैक्सी-रिक्शा चालकों, ठेला संचालकों, श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उपरोक्त वर्गों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर इन्हें राहत दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poonis demanded economic package for merchants, shopkeepers, folk artists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे