पूजा कपूर डेनमार्क में भारत की राजदूत नियुक्त

By भाषा | Updated: January 28, 2021 17:12 IST2021-01-28T17:12:38+5:302021-01-28T17:12:38+5:30

Pooja Kapoor appointed Ambassador of India to Denmark | पूजा कपूर डेनमार्क में भारत की राजदूत नियुक्त

पूजा कपूर डेनमार्क में भारत की राजदूत नियुक्त

नयी दिल्ली, 28 जनवरी पूजा कपूर को डेनमार्क में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है । पी सुब्रमण्यन कार्थिगेयन को फिजी में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ।

विदेश मंत्रालय के बयान में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि वे जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे ।

बयान के अनुसार, ‘‘ पूजा कपूर वर्तमान में बुल्गारिया में भारत की राजदूत हैं और उन्हें डेनमार्क में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है । ’’

उल्लेखनीय है कि पूजा कपूर 1996 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी हैं ।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 2004 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी पी सुब्रमण्यन कार्थिगेयन को फिजी में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया है कि पी सुब्रमण्यन कार्थिगेयन वर्तमान में केनबरा में भारतीय उच्चायोग में उप उच्चायुक्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pooja Kapoor appointed Ambassador of India to Denmark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे