CM केजरीवाल का दावा- दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण स्तर पांच साल में न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: October 29, 2019 06:08 IST2019-10-29T06:08:49+5:302019-10-29T06:08:49+5:30

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने सोमवार को कहा कि कम आतिशबाजी, सख्त गश्त और उकसाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए कड़े उपायों से पिछले साल की तुलना में इस बार दिवाली में पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में 30 फीसदी की गिरावट आयी।

Pollution level in Delhi is lowest in five years after Diwali says Kejriwal | CM केजरीवाल का दावा- दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण स्तर पांच साल में न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

File Photo

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि दीपावली की रात राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर पिछले पांच वर्षों में ‘‘सबसे कम’’ था क्योंकि अपेक्षाकृत कम पटाखे चलाए गए।उनकी टिप्पणी तब आयी है जब राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता दिवाली के बाद की सुबह इस मौसम में सबसे खराब थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि दीपावली की रात राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर पिछले पांच वर्षों में ‘‘सबसे कम’’ था क्योंकि अपेक्षाकृत कम पटाखे चलाए गए। उनकी टिप्पणी तब आयी है जब राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता दिवाली के बाद की सुबह इस मौसम में सबसे खराब थी।

हालांकि सरकारी एजेंसियों ने कहा कि स्थिति पिछले वर्षों की तुलना में अब भी बेहतर है। केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को सोमवार को मास्क मिल गए हैं और कुछ दिनों में उन्हें वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘रविवार रात 8.30 बजे के बाद, मैंने पटाखे की कुछ आवाजें सुनीं। मैं बहुत प्रसन्न था कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार कम पटाखे चलाए जा रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदूषण के मिले आंकड़ों से पता चलता है कि दिवाली की रात प्रदूषण पिछले पांच सालों में सबसे कम रहा है।’’ इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिवाली के बाद वायु की गुणवत्ता 2018 की तुलना में बहुत अच्छी जान पड़ती है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने सोमवार को कहा कि कम आतिशबाजी, सख्त गश्त और उकसाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए कड़े उपायों से पिछले साल की तुलना में इस बार दिवाली में पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में 30 फीसदी की गिरावट आयी। केजरीवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली से प्रदूषण को खत्म करना है। उन्हें खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने कनॉट प्लेस में आयोजित दिवाली लेजर शो में भाग लिया और उसका आनंद लिया। लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं। अगले साल, हम दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लेजर शो का आयोजन करेंगे।

उन्होंने कहा कि आप सरकार चार से 15 नवंबर के बीच सम-विषम योजना लागू करने जा रही है। उनकी सरकार और दिल्लीवासी प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। गहलोत ने एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि लोग भी कह रहे हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम पटाखे जलाए गए। इस बीच दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सत्तारूढ़ आप तथा विपक्षी भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

आप ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दीवाली पर लोगों को पटाखे चलाने के लिए उकसाया। आप ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा को केजरीवाल सरकार की हर चीज का विरोध करने की आदत है। आप नेता और राज्यसभा सदस्य सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं को पटाखे चलाने से पहले अपने परिवारों के बारे में सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हर बात का विरोध करना भाजपा की आदत है। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ाने के लिए लोगों को उकसाना बंद करना चाहिए। यह शर्मनाक है कि भाजपा प्रदूषण जैसे संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण कर रही है।’’

सिंह ने कहा कि जब सभी राज्यों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा था, दिल्ली सरकार के प्रयासों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 25 प्रतिशत तक कम हो गया और इसकी देश भर में सराहना हुई। वह जाहिरा तौर पर दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्हें दीपक जलाते हुए और अनधिकृत कॉलोनियों में लोगों के साथ पटाखे चलाए हुए दिख रहे हैं।

आप पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी वायु प्रदूषण को रोकने में अपनी विफलताओं से लोगों को ध्यान हटाने के लिए ऐसे दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में कोई जमीनी काम नहीं किया है। ‘‘प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पूरे साल काम करने की ज़रूरत है। आप ने ऐसा नहीं किया है और अपनी विफलताओं से लोगों को अब ध्यान हटाने के लिए ऐसी टिप्पणियां कर रही है।’’ 

Web Title: Pollution level in Delhi is lowest in five years after Diwali says Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे