बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए थमा चुनाव का शोर, चार लोकसभा क्षेत्रों में होना है मतदान

By एस पी सिन्हा | Published: April 9, 2019 05:57 PM2019-04-09T17:57:49+5:302019-04-09T17:57:49+5:30

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने आज बताया कि प्रथम चरण में कुल 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

Polling for the first phase of Lok Sabha elections in Bihar, the polling is to be held in four Lok Sabha constituencies | बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए थमा चुनाव का शोर, चार लोकसभा क्षेत्रों में होना है मतदान

इन क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

Highlightsगुरुवार को बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है. इन क्षेत्रों में कुल मतदाता की संख्या 70,37,966 हैबिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. 

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार शाम थम गया. इस चरण में गुरुवार को बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है. इस बीच, प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने आज बताया कि प्रथम चरण में कुल 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इन क्षेत्रों में कुल मतदाता की संख्या 70,37,966 है, जिनके मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

 इस चरण में 70,37,966 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 36,83,885 पुरुष और 33,53,809 महिलाएं हैं जबकि तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 272 है. इस बीच, प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के चुनावी प्रचार के लिए आज दोपहर बाद गया पहुंचे. 

महागठबंधन ने गया से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रत्याशी बनाया है. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. 

Web Title: Polling for the first phase of Lok Sabha elections in Bihar, the polling is to be held in four Lok Sabha constituencies



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.