'सियासी फायादा उठाने के लिए राजनीतिक दल मुझे मारने के लिए रच रहे हैं साजिश'

By भाषा | Updated: May 12, 2018 04:40 IST2018-05-12T04:40:46+5:302018-05-12T04:40:46+5:30

उन्होंने कहा , 'किंतु मैं मौत से नहीं डरती, मुझे मारने के लिए पहले भी साजिश रची गयी थी।' उन्होंने बांग्ला टीवी चैनल जी 24 घंटा को दिये साक्षात्कार में कहा , 'मैं जानती हूं कि एक राजनीतिक दल द्वारा मुझे मारने के लिए साजिश रची जा रही है।

Political party conspiring to kill me says Mamata banerjee | 'सियासी फायादा उठाने के लिए राजनीतिक दल मुझे मारने के लिए रच रहे हैं साजिश'

'सियासी फायादा उठाने के लिए राजनीतिक दल मुझे मारने के लिए रच रहे हैं साजिश'

कोलकाता, 12 मईः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि एक राजनीतिक दल सियासी लाभ उठाने के मकसद से उन्हें मारने की साजिश रच रहा है। हालांकि उन्होंने इस सन्दर्भ में कोई नाम नहीं लिया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उनके काम करने का तरीका है कि पहले व्यक्ति का चरित्र हनन किया जाए और फिर व्यक्ति को ही हटा दिया जाए। 

उन्होंने कहा , 'किंतु मैं मौत से नहीं डरती, मुझे मारने के लिए पहले भी साजिश रची गयी थी।' उन्होंने बांग्ला टीवी चैनल जी 24 घंटा को दिये साक्षात्कार में कहा , 'मैं जानती हूं कि एक राजनीतिक दल द्वारा मुझे मारने के लिए साजिश रची जा रही है। उसने इस मकसद के लिए सुपारी भी दी है। भाड़े के हत्यारों को पेशगी भी दी जा चुकी है और मेरे आवास की टोह भी ली गयी है।' 


वहींस उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अकेले बहुमत नहीं आ पाएगा और उनके द्वारा आगे बढ़ाये जा रहे संघीय मोर्चा और अन्य क्षेत्रीय दल 'भविष्य' होंगे। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता ने कहा कि भविष्य संघीय मोर्चे के साथ है , जिस अवधारणा को वह पिछले कुछ समय से आगे बढ़ा रही हैं। 

उन्होंने एक बंगाली समाचार चैनल से साक्षात्कार में कहा , 'विभिन्न क्षेत्रीय दल अपने .. अपने राज्यों में विजयी बनकर उभरेंगे। क्षेत्रीय दलों का संघीय मोर्चा भविष्य है। यदि क्षेत्रीय दल मिलकर एक मंच पर आएंगे तो देश के लिए अच्छा होगा।' 

राहुल गांधी के इस दावे पर पर कि यदि कांगेस 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं , उन्होंने कहा , 'वह अपना विचार रखने के लिए मुक्त हैं। यद्यपि तथ्य यह है कि देश की वर्तमान स्थिति में कांग्रेस को कभी भी स्वयं के बल पर बहुमत नहीं मिलेगा।' 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह क्षेत्रीय दलों के मोर्चे का नेतृत्व करेंगी , ममता ने कहा कि हर कोई एक 'एकीकृत परिवार' की तरह काम करेगा और जो भी देश के लिए अच्छा होगा वह किया जाएगा। उन्होंने संभावना जतायी कि राष्ट्रीय जनता दल, द्रमुक, टीआरएस और तेदेपा लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

Web Title: Political party conspiring to kill me says Mamata banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे