कर्नाटक में विस्ट्रॉन संयंत्र में हिंसा की राजनीतिक दलों ने गहन जांच की मांग की
By भाषा | Updated: December 13, 2020 21:22 IST2020-12-13T21:22:17+5:302020-12-13T21:22:17+5:30

कर्नाटक में विस्ट्रॉन संयंत्र में हिंसा की राजनीतिक दलों ने गहन जांच की मांग की
बेंगलुरू, 13 दिसंबर कर्नाटक में राजनीतिक दलों ने कोलार जिले में विस्ट्रॉन आई-फोन निर्माण संयंत्र में हुई हिंसा की रविवार को गहन जांच की मांग की है और उन्होंने राज्य की निवेश हितैषी छवि पर संभावित प्रभाव पर चिंताई जताई है।
ताईवान की कंपनी द्वारा संचालित संयंत्र के कामगारों ने शनिवार को वेतन भुगतान और ओवरटाइम की मजदूरी के भुगतान में कथित विलंब को लेकर शनिवार को तोड़फोड़ की थी।
घटना के बाद पुलिस ने 130 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। कामगारों ने संयंत्र में पथराव किया, दरवाजे एवं खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले, वाहनों को पलट दिया और उनमें आग लगा दी। हिंसा के वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हिंसा की निंदा करते हुए राज्य सरकार ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिंसा के एक दिन बाद कोलार जिले में नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र के संयंत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती जारी है।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने ट्वीट किया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोलार के नजदीक विस्ट्रॉन निर्माण संयंत्र पर हिंसक हमला किया गया। ऐसे समय में जब कई कंपनियां चीन से भारत में आ रही हैं तो इस तरह के हमले से राज्य का नाम खराब होता है। मैं मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा से आग्रह करता हूं कि घटना की जांच के आदेश दें।’’
घटना की कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों में हुई रिपोर्टिंग का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. आर. सुदर्शन ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि राज्य में निवेश और नौकरियां आकर्षित करने के लिए यह अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ताकि ऐसी घटनाएं नहीं हों।
कांग्रेस विधायक और पूर्व आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी ट्वीट कर कहा कि विस्ट्रॉन फैक्टरी में तोड़फोड़ राज्य की छवि के लिए अच्छा नहीं है।
भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने शनिवार को कहा था कि राज्य सरकार विस्ट्रॉन को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।