कुलगाम में पुलिसकर्मी की हत्या किये जाने की राजनीतिक दलों ने की निंदा

By भाषा | Published: September 17, 2021 10:30 PM2021-09-17T22:30:50+5:302021-09-17T22:30:50+5:30

Political parties condemn the killing of policeman in Kulgam | कुलगाम में पुलिसकर्मी की हत्या किये जाने की राजनीतिक दलों ने की निंदा

कुलगाम में पुलिसकर्मी की हत्या किये जाने की राजनीतिक दलों ने की निंदा

श्रीनगर, 17 सितंबर जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों ने शुक्रवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा एक पुलिसकर्मी की हत्या किये जाने की निंदा की।

शाम करीब छह बजे आंतकवादियों ने बंटू शर्मा नाम के पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। ड्यूटी के दौरान आज शाम मारे गए रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल बंटू शर्मा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी ट्वीट कर पुलिसकर्मी की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘‘ कुलगाम में आज आतकंवादी हमले की खबर सुनकर दुख हुआ। एक और निर्दोष व्यक्ति का जीवन चला गया। बंटू शर्मा जी के परिवार के प्रति मेरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी इस हत्या की निंदा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Political parties condemn the killing of policeman in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे