आइजोल, 25 जून मिजोरम में राजनीतिक दलों, गिरजाघरों और नागरिक समूहों ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री जोरामथंगा के नेतृत्व वाली मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।
‘सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन’ (सीवाईएमए) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि आइजोल में हुई सभी राजनीतिक दलों, गिरजाघरों और नागरिक समूहों की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयास तेज करने के लिए राज्य में सभी राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की गई।
राज्य में लंबे समय से लागू लॉकडाउन के बावजूद कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण हुई परेशानियों के मद्देनजर यह अपील की गई है। सीवाईएमए की बैठक में राज्य सरकार ने टीकाकरण और कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की प्रक्रिया तेज करने का भी अनुरोध किया।
पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस के 18,000 से अधिक मामले आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।